CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi GrammarParagraphअनुच्छेद लेखन (Anuchhed Lekhan)

अनुच्छेद – लेखन (Paragraph – Writing)


अनुच्छेद – लेखन

किसी भी विषय के एक बिंदु पर वाक्य समूह की रचना को ‘अनुच्छेद-लेखन’ कहते हैं।


अनुच्छेद-लेखन में ध्यान रखने योग्य बातें :

अनुच्छेद-लेखन में निम्नलिखित बातों की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए :

1. अनुच्छेद-लेखन के वाक्य छोटे और रोचक होने चाहिए ।

2. अनुच्छेद का प्रत्येक वाक्य एक-दूसरे के अनुरूप होना चाहिए

3. अनुच्छेद में उल्लिखित बातें युक्तियों से प्रमाणित करनी चाहिए ।

4. अनुच्छेद में केवल विषय से संबंधित भाव ही व्यक्त करने चाहिए ।

5. अनुच्छेद को अलंकृत भाषा से बोझिल बनाने का प्रयास नहीं करना चाहिए।