current affairsEducation

Current Affairs


प्रश्न. झोंगशिंग-26 क्या है और इसे किसने बनाया है?

उत्तर : चीन ने झोंगशिंग – 26 उपग्रह लॉन्च किया है। 333 मिलियन डालर की लागत से बने इस उपग्रह की मदद से एविएशन और जहाजों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। इसे चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी ने बनाया है।