EntertainmentPoetryVideos

अखियाँ च तू वसदा…

This song’s translation is dedicated to Surinder Kaur, a legendary punjabi singer. She sang many punjabi folk songs as she is called Nightingale of Punjab.

प्रेम, प्यार या यूँ कहें कि स्नेह – यह सब ऐसे अहसास हैं जो हमारी मुस्कुराहट का कारण बनते हैं। यह ऐसे अहसास हैं जो कि हमारे भीतर खुशी वाले हॉर्मोन जेनेरेट करते हैं।


When someone is in love, then this song has the right description, master piece of poetry and marvellous voice of Surinder kaur.

Inna Akhiyan Ch Paavan Kive Kajla Ve
Akhiyan Ch Tu Vasda.. -2

प्रेमिका कह रही है कि वह अपनी उन आँखों में काजल कैसे लगा सकती है, जिनमें उसका प्रेमी बसता (रहता) है।

Har Vele Channa Mera Tere val Muh Ve -2
Buliyan ch Naa Tera
Akhiyan ch Tu ve.. -2


आमतौर पर पंजाबी भाषा में चन्ना – चाँद के लिए भी इस्तेमाल करते हैं।
प्रेमिका अपने भावों का इज़हार करते हुए कहती है कि हर समय वह अपने प्रेमी को निहारती रहती है , क्योंकि उसका चेहरा हर समय उसकी आँखों के सामने रहता है और उसके होंठों पर हर समय , उसके प्रेमी का ही नाम रहता है।

Jadon Hasdi, Bhulekha menu Painda Ve
Haseya Ch Tu Hasda -2


वह कह रही है कि जब जब वह हंसती है, तब – तब उसे यह भ्रम (भुलेखा, confusion) होता है कि उसके हँसने और मुस्कुराने के पीछे का कारण भी उसका प्रेमी ही है। उसे यह प्रतीत होने लगता है कि उसका प्रेमी भी उसके साथ हंसता है।

Lamiyan si Vaatan Channa
Nere Nere Aaea Tu -2


प्रेमिका कहना चाह रही है कि हालांकि रास्ते बहुत ही लंबे थे, पर
जितनी लंबी बातें वो दोनों करते जा रहे हैं, उतनी ही करीब (नेड़े) आते जा रहे हैं।

Akhiyan De Raahi Aa Ke
Dil Ch Samayeya Tu -2


प्रेमिका का प्रेमी उसकी आंखों के रास्ते से उसके दिल के भीतर समा गया है। यह रास्ता तय करके वह उसके दिल में समा गया है।

Jadon Puchdi aa Piyar Diyan Gallan Ve
Hauli Hauli tu dasda


जब भी वह उससे प्यार भरी बातें करने के लिए कहती है, प्रेमी उसकी तड़प को बढ़ाते हुए धीरे – धीरे (whispering) प्यार भरी बातें करता है।

Inna Akhiyan Ch Paavan Kive Kajla Ve
Akhiyan Ch Tu Vasda

Masa Masa Jindari Main Pyar vich Rangi Ve -2
Aj Menu Jaapda Main..
tere Naal mangi Ve

मसां मसां यानि कि बहुत मुश्किल से, बहुत से संघर्षों के बाद से उसकी जिंदगी (जिंदड़ी) प्यार से रँगी गई है और आज उसे ऐसा लग रहा है कि वह उसके साथ मंगी (engaged) गई है।

Aj Khushiyan da Ho Gea Savera Ve
Gam Saathon Door Nasda

उसे ऐसा लग रहा है कि उसके जीवन में आज से ही खुशियों का सवेरा उदय हुआ है। उसके जीवन से दुख जैसे दूर भागने लगे हैं।

Inna Akhiyan Ch Paavan Kive Kajla Ve
Akhiyan Ch Tu Vasda…

जदों हसदी भुलेखा मैनूं पैंदा वे, हास्यां च तू हसदा।

Song’s video link is available here : –

https://youtu.be/XcHJISzJTGc