CBSEComprehension PassageEducationNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)ਅਣਡਿੱਠਾ ਪੈਰਾਅਣਡਿੱਠਾ ਪੈਰਾ (Comprehension Passage)

अपठित गद्यांश


निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-


फोन की घंटी बजी। कारवास्की ने रिसीवर उठाया तो किसी ने पूछा, “मिस्टर कारवास्को?”

“जी, मै बोल रहा हूँ। आप कौन हैं?” कारवास्की ने आश्चर्य से प्रश्न किया।

फोन करने वाले की आवाज़ उसके लिए एकदम अजनबी थी। “मैं… मैं मिसेज क्लास हूँ। देखिए, मैं आपके लिए कुछ तोहफा भेज रही हूँ। अस्वीकार न कीजिएगा, ” किसी ने अनुरोधपूर्वक कहा।

कारवास्की आगे कुछ पूछताछ करता कि फोन बंद हो गया। कुछ देर बाद वह देखता है कि एक बडा-सा सुंदर हरा-भरा क्रिसमस ट्री और तीन सौ डॉलर लेकर एक महिला आई।

हँसकर बोली, “मेरा नाम लिल मिलर है। आप बुरा न मानें, मिसेज क्लास के नाम से मैने ही आपको फोन किया था। मैं स्कारबरो में रहती हूं।”


प्रश्न 1. कारवास्की को किस नाम से फोन आया था?

प्रश्न 2. मिसेज क्लास ने कारवास्की को फोन पर क्या कहा?

प्रश्न 3. लिल मिलर कारवास्की के लिए क्या लेकर आई?

प्रश्न 4. लिल मिलर कहां रहती थी?