CBSEComprehension PassageEducationNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)ਅਣਡਿੱਠਾ ਪੈਰਾਅਣਡਿੱਠਾ ਪੈਰਾ (Comprehension Passage)

अपठित गद्यांश


निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:


समाचार पत्र देश की हर भाषा में देश के प्रायः हर बड़े शहर से, अनेक छोटे शहरों एवं कस्बों से भी प्रकाशित होकर स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्या कुछ घटित हो रहा है, यह सब जानने की हमारी भूख को, जिज्ञासा को शांत करते हैं। घर बैठे-बिठाए ही हम इन्हें पढ़कर जान लेते हैं कि कहाँ राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक स्तर पर क्या नया घटित हुआ। उससे व्यक्ति या सामूहिक स्तर पर प्रांत और राष्ट्रीय स्तर पर हमें क्या लाभ-हानि पहुँच सकती या पहुंचाई जा रही है। देश-विदेश में कहाँ अच्छा-बुरा क्या घट रहा है, स्थानीय स्तर पर कहाँ क्या कुछ नया होने जा रहा है, यहाँ कि भजन-कीर्तन, धार्मिक प्रवचन, सामाजिक-राजनीतिक समारोहों तक की सूचना समाचार पत्रों द्वारा हम तक पहुँच जाती है। समाचार पत्रों में छपने वाले संपादकीय आलेख, समस्याओं पर अन्य विशेषज्ञों के विश्लेषण, विवेचनात्मक आलेख आदि छप कर हमारी भावनाओं का प्रतिनिधित्व तो किया ही करते हैं, अनेक प्रकार की हमारी आशंकाओं का समाधान भी कर दिया करते हैं। हमें व्यक्ति के स्तर से ऊपर उठाकर राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाकर विश्व-मानवता को एक बना देते हैं। अच्छे समाचार पत्रों का मुख्य कार्य भी यही सब करना कराना और मात्र इतना ही हुआ करता है।


प्रश्न 1. समाचार पत्र हमारी कैसी जिज्ञासा को शांत करते हैं?

प्रश्न 2. घर बैठे-बिठाए ही हम समाचार-पत्र से क्या-क्या जान सकते हैं?

प्रश्न 3. समाचार पत्र हमारी आशंकाओं का समाधान किस प्रकार करते हैं?

प्रश्न 4. ‘प्रतिनिधित्व’ तथा ‘राष्ट्रीय’ शब्दों में प्रयुक्त प्रत्यय तथा मूल शब्द को पृथक करें।

प्रश्न 5. समाचार-पत्र हमें व्यक्ति के स्तर से ऊपर उठाकर राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाकर किसको एक बना देते हैं?

प्रश्न 6. प्रस्तुत गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए।