पत्र लेखन
अपने बैंक के प्रबंधक को पत्र लिखकर अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने का अनुरोध कीजिए।
सेवा में,
प्रबन्धक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक,
आगरा।
दिनांक………………
विषय – आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने के लिए पत्र।
मान्यवर,
विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम राजेश कुमार है। मैं पिछले 10 वर्ष से आपके पंजाब नेशनल बैंक का खाताधारक हूँ। मेरी बचत खाता संख्या 000006918 है। मुझे अपने बचत खाते के साथ अपना आधार कार्ड संयोजित (लिंक) करवाना है। अतः मेरा अनुरोध है कि कृपया मेरे बचत खाते के साथ मेरा आधारकार्ड नम्बर जोड़ दिया जाए। मैंने स्वप्रमाणित आधार कार्ड की प्रतिलिपि भी संलग्न कर दी है। इस विषय पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुझे अनुगृहीत करें।
धन्यवाद ।
भवदीय,
अ. ब. स.
29, पाण्डव नगर, आगरा