CBSEEducationLetters (ਪੱਤਰ)letters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

पत्र लेखन


प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए जिसमें अपने घर की आर्थिक स्थिति का संक्षिप्त विवरण देते हुए शुल्क-मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई हो।

सेवा में,

श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,

संस्कृति पब्लिक स्कूल,

बलदेव, मथुरा।

विषय – शुल्क मुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र ।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा X B का मेधावी छात्र हूँ और प्रथम सत्र के सभी विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। परन्तु इस वर्ष अतिवृष्टि से फसल नष्ट हो जाने के कारण मेरे घर की आर्थिक स्थिति कमज़ोर हो गई है। मेरे पिताजी विद्यालय का शुल्क जमा कर पाने में असमर्थ हैं।

अतः आपसे निवेदन है कि मेरा इस वर्ष का शुल्क मुक्त करने की कृपा करें जिससे कि मेरी पढ़ाई निर्बाध चलती रहे।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

अ. ब. स.

कक्षा दसवीं (ब)

दिनांक…………….