टोपी शुक्ला – राही मासूम रज़ा
प्रश्न – टोपी ने इफ़्फ़न की दादी से अपनी दादी बदलने की बात क्यों कही होगी ? इससे बाल मन की किस विशेषता का पता चलता है ?
उत्तर -टोपी और इफ़्फ़न की दादी के बीच बड़ा ही सहज और आत्मीय संबंध था। इफ़्फ़न और उसकी दादी से दोस्ती के बाद टोपी के जीवन में कुछ खुशियाँ आईं।
उसे इफ़्फ़न की दादी से भरपूर प्यार मिलता था। वे कभी बच्चों को डांटती नहीं थीं। उसे बड़े प्यार से अपने पास बैठाकर बातें करती थीं। उनका स्वभाव स्नेहपूर्ण और ममत्व से भरा था। इन्हीं कारणों से टोपी ने इफ़्फ़न से दादी बदलने की बात कही ।
इससे बाल मन की इस बात का पता चलता है कि बच्चे स्नेह और आत्मीयता की भाषा समझते हैं। प्रमाणस्वरूप इफ़्फ़न के पूरे घर में उसकी दादी को छोड़कर हर व्यक्ति किसी न किसी तरीके से टोपी का दिल दुखाया करता था, फिर भी टोपी किसी न किसी बहाने इफ़्फ़न के घर पहुंच जाया करता था।
यह दोनों के अटूट प्रेम का परिणाम ही था कि अपने घर के लोगों के मना कर देने के बावजूद टोपी इफ़्फ़न के घर जाकर उसकी दादी से कहानी सुना करता था। वह इफ़्फ़न की दादी के आँचल में अपना अकेलापन भूल जाता था।
इससे यह भी पता चलता है कि बाल मन को कहानियां लुभाती हैं।