CBSEClass 9 HindiEducationसंवाद लेखन (Dialogue Writing)

संवाद लेखन : टिकट विक्रेता और यात्री के बीच संवाद


रेलवे टिकट विक्रेता और यात्री के मध्य संवाद 


टिकट विक्रेता : कहाँ जाना है?

यात्री : भैया, इलाहाबाद जाना है।

टिकट विक्रेता : इलाहाबाद जानेवाली गाड़ी तो अभी दस मिनट पहले ही गई। है। कौन-सी गाड़ी की टिकट दूँ?

यात्री : अगली गाड़ी कितने बजे जाएगी। मुझे जल्दी पहुँचना है।

टिकट विक्रेता : अभी आधे घंटे में जाएगी। लेकिन वह डीलक्स सुपर फास्ट गाड़ी है, उसका किराया 250 रुपये ज्यादा लगेगा।

यात्री : ठीक है, अभी मैं अपनी पत्नी से पूछकर बताता हूँ।

टिकट विक्रेता : जल्दी करो, कहीं ऐसा न हो, तुम्हारी यह गाड़ी भी छूट जाए।

यात्री : ठीक है, आप दो टिकट इसी गाड़ी का दे दो।

टिकट विक्रेता : 500 रुपये दे दीजिए।

यात्री : ये लीजिए 1000 रुपये।

टिकट विक्रेता : ये टिकटें और बाकी पैसे।

यात्री : धन्यवाद।