अनौपचारिक पत्र : मित्र को खेद व्यक्त करने के विषय में पत्र
आप कुछ कारण से अपने मित्र के भाई के विवाहोत्सव में सम्मिलित नहीं हो पाए। इस संबंध में अपने मित्र को पत्र लिखकर खेद व्यक्त कीजिए।
परीक्षा भवन
नई दिल्ली-110064
दिनांक: 7/10/20××
प्रिय मित्र
सप्रेम नमस्कार !
मुझे तुम्हारे भाई के विवाहोत्सव का निमंत्रण-पत्र यथा समय मिल गया था। मैंने विवाह में सम्मिलित होने को कार्यक्रम निश्चित भी कर लिया था। लेकिन फिर भी मैं इस शुभ अवसर पर उपस्थित नहीं हो सका इसका मुझे खेद है। वास्तव में जिस दिन मुझे यहाँ से चलना था उसी दिन मेरी माता जी की तबीयत अचानक खराब हो गई। घर के सभी सदस्य किसी अन्य समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए हुए थे। घर में मैं और माता जी ही थे। उन्हें अकेला छोड़ना उचित नहीं था।
इस कारण मैं विवाह में चाहकर भी सम्मिलित नहीं हो पाया। तुम मेरी स्थिति समझ सकते हो। हाँ, तुम्हारी बहन के विवाह में अवश्य सम्मिलित होऊँगा।
तुम्हारा मित्र
क०ख०ग०