अपने छोटे भाई को वार्षिक परीक्षा की तैयारी करने के तरीके बताते हुए पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
पटना
दिनांक 16.11.20××
प्रिय अनुज
सस्नेह प्यार!
मुझे आज ही तुम्हारा पत्र मिला, जिसमें तुमने वार्षिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें, पर मेरी सलाह माँगी है। मुझे इस बात की अत्यधिक प्रसन्नता है कि तुम समय-सारणी के अनुसार कार्य कर रहे हो और यह भी कि तुमने अपने संक्षिप्त लेख भी बना लिए है। तुम्हें रोजाना सुबह सैर करने जाना चाहिए। यह तुम्हें शारीरिक व मानसिक रूप से तंदुरुस्त रखेगा। अगर कोई विषय से संबंधित समस्या हो तो अपने अध्यापकों से पूछो।
मुझे विश्वास है कि वे तुम्हारी सहायता अवश्य करेंगे। अपने खान-पान का भी विशेष ध्यान रखना। ज्यादा मत खाना। अधिक खाने से नींद आएगी। विषयों को समय-सारणी के अनुसार पढ़ना। देर रात तक मत पढ़ना। आराम करना भी आवश्यक है। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है।
तुम्हारा अग्रज
क०ख०ग०