CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)Class 9 HindiEducationletters/पत्र लेखनPunjab School Education Board(PSEB)

अनौपचारिक पत्र : छोटे भाई को पत्र


अपने छोटे भाई से उसके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बधाई पत्र।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली-110064

दिनांक : 29 जुलाई 20….

प्रिय अनुज

शुभाशीर्वाद

पिछले दिनों तुम्हारा पत्र मिला। पत्र में तुमने मुझसे 25 अगस्त को दिल्ली आने की इच्छा व्यक्त की है। मुझे याद है कि 25 अगस्त को तुम्हारा जन्मदिवस है इसलिए तुमने मुझे आने के लिए लिखा है। जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मैं तुम्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। मैं ईश्वर से यही कामना करता हूँ कि तुम्हारा भावी जीवन सुखद और मंगलमय हो। तुम्हारी सभी इच्छाएँ पूरी हों।

इस शुभ अवसर पर मैं तुम्हारे लिए चुनिंदा पुस्तकों का उपहार रजिस्टर्ड डाक से भेज रहा हूँ। मुझे आशा है कि तुम पुस्तकों से ज्ञान अर्जित कर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ोगे। अपनी कार्य-व्यस्तता के कारण मैं इस बार तुम्हारे जन्मदिवस पर उपस्थित नहीं हो सकता। मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है।

माता-पिता को चरण स्पर्श!

आपका अग्रज

क•ख•ग•