अपना रास्ता खुद खोजिए।
• जब परिस्थितियां बदलती हैं तो रणनीति बदलने में कोई बुराई नहीं है।
• या तो रास्ता तलाशिए… या खुद बनाइए।
• हम असलियत में कम, काल्पनिक तौर पर ज्यादा दुखी रहते हैं।
• खूबसूरती से चकित नहीं होना चाहिए, उन छिपे हुए गुणों को तलाशना चाहिए जो हमेशा बने रहेंगे।
• सब आपके नियंत्रण में है। आप खुद ही चीजों को आसान बनाते हैं या मुश्किल या हास्यास्पद।
• विपत्तियां हमें बुद्धिमान बनाती हैं जबकि समृद्धि सही-गलत का फर्क खत्म कर देती है।
• दोस्ती हमेशा फायदा पहुंचाती है, प्यार कई दफा तकलीफ देता है।
• आपने किसी को कुछ दिया है तो शांत रहें, लेकिन किसी ने आपको कुछ दिया है तो जरूर जिक्र करें।
• डरते हुए पूछने वाले को ना सुननी पड़ती है।
सेनेका द यंगर