CBSEEducationPoemsPoetryकाव्यांश (Kavyansh)

काव्यांश / पद्यांश


निम्नलिखित काव्यांश के प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर लिखिए-


छोटा मेरा खेत चौकोना

कागज़ का एक पन्ना,

कोई अंधड़ कहीं से आया

क्षण का बीज वहाँ बोया गया।

कल्पना के रसायनों को पी

बीज गल गया निःशेष;

शब्द के अंकुर फूटे,

पल्लव- पुष्पों से नमित हुआ विशेष।


प्रश्न. काव्यांश में प्रयुक्त ‘खेत’ का क्या अर्थ है?

प्रश्न. ‘कोई अंधड़ कहीं से आया’-पंक्ति में प्रयुक्त अंधड़ का क्या अर्थ है?

प्रश्न. बीज का अस्तित्व किसके संसर्ग से गल गया?

प्रश्न. ‘कल्पना’ को रसायन क्यों कहा गया है?