कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. ‘पहलवान की ढोलक’ पाठ आधार पर राज पहलवान होने पर भी लुट्टन की दुर्गति का कारण क्या था? लुट्टन के जीवन में आया परिवर्तन किस ओर संकेत करता है?
उत्तर : राजा साहब ने लुट्टन को सहारा इसलिए दिया था ताकि वह सुप्रसिद्ध पहलवान चाँदसिंह को हरा सके। चाँदसिंह को हराने के बाद राजा ने उसे राज पहलवान घोषित कर दिया था लेकिन अन्त में राजा की मृत्यु के उपरान्त विलायती राज आ गया था, उसमें कुश्ती को बन्द कर घोड़ों की रेस को प्राथमिकता दी जाने लगी। उससे लुट्टन के जीवन में दुर्गति हो गई।