current affairsEducation

प्रश्न. श्री रामलिंगा स्वामी चर्चा में क्यों हैं?

उत्तर : श्री रामलिंगा स्वामी, जिन्हें वल्लालर के नाम से भी जाना जाता है, की 200वीं जयंती मनाई गई। वे 19वीं सदी के एक प्रमुख तमिल कवि और ‘ज्ञान सिद्धार’ वंश के सदस्य थे। उन्होंने समरसा वेद सन्मार्ग संगम की शुरुआत की, जिसे बाद में समरसा ‘शुद्ध सन्मार्ग सत्य 4 संगम’ नाम दिया गया।