कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. ‘बगुलों के पंख’ कविता के आधार उस सौन्दर्य का वर्णन कीजिए जिसने कवि के मन को मोह लिया।

उत्तर : कवि कहता है कि आकाश में बगुले अपने पंख फैलाए हुए पंक्ति बद्ध होकर विहार कर रहे हैं। उनमें इतना आकर्षण है कि उन्होंने कवि की आँखों को चुरा लिया है अर्थात् कवि उन्हें टकटकी लगाकर देख रहा है। कवि उस सौन्दर्य को थोड़ी देर के लिए अपने से दूर रोके रखना चाहता है क्योंकि वह उस दृश्य पर मुग्ध हो चका है।