current affairsEducation

प्रश्न. भारत ने त्रिपक्षीय नौसैनिक अभ्यास किसके साथ किया?

उत्तर : भारत-इंडोनेशिया – ऑस्ट्रेलिया त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया। इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के स्वदेश निर्मित युद्धपोत आईएनएस सह्याद्री ने हिस्सा लिया। त्रिपक्षीय अभ्यास ने तीन समुद्री देशों को अपनी साझेदारी मजबूत करने व सुरक्षित भारत-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करने के लिए अपनी सामूहिक क्षमता में सुधार करने का अवसर प्रदान किया।