CBSE 12 Sample paperClass 12(xii) Hindi

कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. ‘आत्मपरिचय’ कविता के आधार पर लिखिए कि व्यक्ति का समाज के साथ क्या संबंध है और कवि का संसार के साथ कैसा संबंध है?

उत्तर : मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। वह समाज में रहकर अपना जीवनयापन करता है। बिना समाज के मनुष्य की कल्पना नहीं की जा सकती है। कवि ने बताया है कि दुनिया को जानना तो बहुत आसान है लेकिन स्वयं को जानना उतना ही कठिन है। समाज में रहकर मनुष्य को खट्टे-मीठे अनुभव होते हैं। व्यक्ति की पहचान भी समाज से ही होती है। समाज में सुख-दुःख का समन्वय बना रहता है। कवि ऐसे जीवन की कामना करता है जो प्रेम और आनंद से भरपूर हो।