रचनात्मक लेखन : डिजिटल युग और मैं
अनुच्छेद लेखन/ रचनात्मक लेखन/ जनसंचार लेखन/ सृजनात्मक लेखन
डिजिटल युग और मैं
वर्तमान युग में डिजिटल का महत्त्व अधिक विस्तृत हो गया है। भारत सरकार ने भी इसे समृद्ध करने की दिशा में नई पहल की है, जिसका प्रमुख उद्देश्य देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र को विकसित करना है। डिजिटल इंडिया अभियान भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2015 को शुरू किया गया था। डिजिटल अभियान के अन्तर्गत ई-शिक्षा, डिजिटल लॉकर, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल, ई-स्वास्थ्य इत्यादि योजनाओं को शामिल किया गया है। यह सभी योजनाएँ केवल मेरे लिए ही नहीं, देश के विकास के लिए भी अत्यन्त आवश्यक हैं। डिजिटल युग में नौकरियों के भी अवसर ऑनलाइन उपलब्ध हो रहे हैं। मैं भी डिजिटल युग का हिस्सा हूँ, जिस वजह से कई कार्य ऑनलाइन करने लगी हूँ। जैसे- ऑनलाइन ऑफिस का कार्य करना, पैसे ट्रांसफर करना, ऑनलाइन कपड़े खरीदना इत्यादि। कोई भी जानकारी चाहिए, सब कुछ इंटरनेट पर उपलब्ध है। इसलिए डिजिटल युग हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।