आपकी असली पहचान आपके कर्मों से होती है।
• तोहफा छोटा ही क्यों न हो, अगर प्रेम से दिया गया है, तो वही सबसे मूल्यवान तोहफा है।
• किसी के द्वारा कहे गए शब्दों का असर बेहद लंबे समय तक बना रहता है।
• हमें अपना ध्यान इस बात पर देना चाहिए कि चुप रहने में ही समझदारी है।
• ईर्ष्या या जलन खाली दिमाग की साथी कहलाती है।
• यदि बात न की जाए तो हर महान कर्म की भी मौत हो जाती है।
• कोई भी काम ऐसा करना चाहिए कि उसका मत्था दूर से ही चमके ।
• मनुष्य की परीक्षा और असल पहचान भी केवल उसके कर्मों से होती है।
• आपके भाग्य पर लोग दया करें, इससे कहीं बेहतर यह होगा कि वो सभी लोग आपके भाग्य से ईर्ष्या करें।
• जब व्यक्ति सफल होता है, तो हर इंसान उसे बुद्धिमान ही समझता है।
• युद्ध केवल उन्हीं के लिए सहज है जिन्हें इसका तजुर्बा नहीं हुआ है।
• खुद को जानिए कि आप क्या हैं… और फिर वैसे ही बने रहिए।
• जिस तरह छोटी चीजों के बीच मैं छोटा हूं, वैसे ही बड़ी चीजों के बीच मैं बड़ा हूं।
• कई बार चुप्पी साधने में ही असल खुशी मिलती है।
पिंडर