मित्रता दिवस (Friendship Day)
बचपन हो या बुढ़ापा, एक दोस्त हमेशा हमें हर हाल में समझने की कोशिश करता है।। ऐसे में जीवन के हर पड़ाव पर एक अच्छे दोस्त की मौजूदगी आपकी जिंदगी के सफर को खुशगवार कर सकती है।
जिंदगी में नए दोस्त बनाते रहिए, पुरानों को हमेशा साथ रखिए। नए चांदी हैं तो पुराने सोना हैं।
दोस्त भले ही कितनी टांग खिंचाई करे, लेकिन जानते हैं कि उसमें हजार किस्म की खूबियां छुपी हैं। उससे सीखकर, प्रेरणा लेकर, उससे प्रभावित होकर आगे बढ़ने, सकारात्मक बने रहने में मदद मिलती है।
बहुत से लोग आपके साथ लिमोजिन में सवारी करना चाहते हैं, लेकिन आप चाहते हैं कि कोई ऐसा व्यक्ति भी हो जो लिमो के ख़राब होने पर बस में भी आपके साथ चलना चाहे।
ओपरा विनफ्रे
आपके हृदय के अंदर एक चुम्बक है जो सच्चे दोस्तों को आकर्षित करेगा। वो चुम्बक है निःस्वार्थता, दूसरों के बारे में पहले सोचना। जब आप दूसरों के लिए जीना सीख लेते हैं तो वे आपके लिए जीने लगते हैं।
परमहंस योगानंद
किसी व्यक्ति को उसके अच्छे-बुरे सभी गुणों के साथ स्वीकार करना ही मित्रता है।
मोहनलाल
जिंदगी में दोस्ती का होना अपने आप में एक सुकून है। एक ऐसा इंसान जीवन में होता है जिससे आप खुलकर बात कर सकते हैं या जिसके साथ हंस सकते हैं। दोस्ती का फ़ायदा केवल यहीं तक सीमित नहीं है। यह रिश्ता हमें शारीरिक और मानसिक रूप से भी अच्छा महसूस कराता है।
मित्रता के भाव को धन के तराजू पर न तोलें, क्योंकि दोस्ती सबसे अमूल्य होती है। न इसे सिक्कों की झंकार चाहिए होती है और न ही ज़रूरी होता है मुफ़लिसी का इम्तेहान। दोस्ती होनी चाहिए बस।