CBSEComprehension PassageEducationNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)अपठित गद्यांश (Comprehension in Hindi)

अपठित गद्यांश


निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए :


जापान में मैंने अपने एक मित्र से पूछा, “यहाँ के लोगों को कौन-सी बीमारियाँ अधिक होती हैं?” “मानसिक”, उन्होंने जवाब दिया,

“यहाँ के अस्सी फीसदी लोग मनोरुग्ण हैं।”

“इसकी क्या वजह है?”

कहने लगे, “हमारे जीवन की रफ़्तार बढ़ गई है। यहाँ कोई चलता नहीं बल्कि दौड़ता है। कोई बोलता नहीं, बकता है। हम जब अकेले पड़ते हैं तब अपने आपसे लगातार बड़बड़ाते रहते हैं। ….. . अमेरिका से हम प्रतिस्पर्धा करने लगे। एक महीने में पूरा होने वाला काम एक दिन में ही पूरा करने की कोशिश करने लगे। वैसे भी दिमाग की रफ़्तार हमेशा तेज़ ही रहती है। उसे ‘स्पीड’ का इंजन लगाने पर वह हज़ार गुना अधिक रफ़्तार से दौड़ने लगता है। फिर एक क्षण ऐसा आता है जब दिमाग का तनाव बढ़ जाता है और पूरा इंजन टूट जाता है। ….. .. यही कारण है जिससे मानसिक रोग यहाँ बढ़ गए हैं।”


प्रश्न 1. जापान के लोगों को कौन-सी बीमारी अधिक होती है?

प्रश्न 2. लेखक ने जापानियों के दिमाग में ‘स्पीड’ का इंजन लगने की बात क्यों कही है?

प्रश्न 3. जापान के कितने प्रतिशत लोग मानसिक रोग के शिकार हैं?

प्रश्न 4. लेखक के मित्र ने मानसिक रोग के क्या-क्या कारण बताए?