अगर आपने जिंदगी में पॉजिटिव एटिट्यूड रखने का संकल्प कर लिया है, तो कोई भी परिस्थिति आपको अपने लक्ष्य से विचलित नहीं कर सकती।
आपकी सोच सकारात्मक है तो आप नकारात्मक सोच वालों की अपेक्षा हर काम बेहतर करेंगे।
जब कोई कहानीकार स्वयं रोए बिना सशक्त, भावनात्मक किंतु सरल शब्दों में आवाज के उतार-चढ़ाव भर से सुनने वालों की आंखें नम कर देता है, तब कहानी सुनाने वाला सुनने वाले से भिन्न हो जाता है।
कोई भी उलझन हमें तब तक परेशान करती है, जब तक हम उसे सुलझाने का प्रयास नहीं करते।
आशावादी लोग उलझी राहों में भी अपनी मंजिल तलाश लेते हैं।
श्रद्धा ज्ञान देती है, विनम्रता मान देती है और योग्यता स्थान देती है।
जीवन की कुछ समस्याएं समय के साथ ही हल होती हैं, इसलिए धैर्य रखें और प्रयास करते रहिए।