BloggingLife

हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)


  • ध्यान (सिमरन) का अर्थ है भीतर से मुस्कुराना और इस मुस्कुराहट को औरों से बांटना सेवा है।
  • जिन युवाओं के पास सृजन की कल्पनाशीलता है, उनकी सफ़लता तय है।
  • अगर समय पर बुरी आदतें न बदली जाएं, तो बुरी आदतें आपका समय बदल देती हैं।
  • हमेशा सवाल करें। सवालों के जवाब ही जिंदगी की कठिन राह आसान बना देते हैं।
  • सबसे अहम जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है। वे बच्चे को ज्ञान और चरित्र की ताकत देते हैं।
  • जो लोग सफल होते हैं, वे अपने मन के गुलाम नहीं, बल्कि उसके मालिक होते हैं।
  • सफलता के लिए आत्मविश्वास उतना ही जरूरी है जितना मानव के लिए ऑक्सीजन या मछली के लिए पानी।