current affairsEducation

प्रश्न. उत्तर भारत का पहला स्किन बैंक कहां स्थापित किया गया है?

उत्तर : नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उत्तर भारत के पहले स्किन बैंक को स्थापित किया गया है। इस बैंक में दान की गई स्किन का उपयोग जले हुए लोगों के उपचार में किया जाएगा। देश में कुल 16 स्किन बैंक हैं जिनमें से सात महाराष्ट्र में, चार चेन्नई में, तीन कर्नाटक में और एक-एक मध्य प्रदेश और ओडिशा में स्थित हैं।