पहेलियां
लाल पुत्र है पीला का,
सफेद पुत्री है लाल की,
बैंगनी बुआ है सफेद की
और हरा पुत्र है बैंगनी का,
तो हरा क्या लगेगा लाल का?
भांजा
काला मुंह है मेरा और रखता हूं लाल शरीर भी,
काग़ज़ को मैं रोज हूं खाता,
शाम को मेरा ही पेट फाड़कर
कोई उन्हें अपने साथ है ले जाता।
लेटर बॉक्स
दुनियाभर की मैं करता हूं सैर
लेकिन धरती पर कभी नहीं रखता हूं पैर,
दिन में सोता हूं रात में हूं जागता,
और रात हो जाती है अंधेरी मेरे बगैर।
चांद
काला तो हूं लेकिन कौआ नहीं हूं मैं,
बेढंगा होकर भी हौवा नहीं हूं मैं,
भले ही करूं नाक से अपने सारे काम,
तुम जरा अब बतलाओ मेरा नाम।
हाथी
एक पिता ने अपने बच्चे को एक गिफ्ट देते हुए कहा कि इसमें एक ऐसी चीज है, जब प्यास लगे तो इसे पी लेना और जब भूख लगे खा लेना और जब सर्दी लगे तो इसे जला लेना, तो बताइए वह कौन सी चीज है?
नारियल