हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)
• आसपास सभी से प्रेम करें, मेहरबान बनें, दयालु बनें। जिन्होंने आपके साथ बुरा किया है, उन्हें भी माफ करें।
• जब काम में आनंद आता है, तो जीवन सुंदर हो जाता है। अगर काम पसंद का नहीं, तो जीवन गुलामी लगता है।
• सबसे बेरहम दुश्मन हमारा अतीत होता है।
• खुशी तब तक छोटी लगती है जब तक आपके हाथ में होती है, जब वह चली जाती है तब समझ में आता है कि वह कितनी बड़ी और मूल्यवान थी।
• किताबें पढ़ते रहिए लेकिन याद रखिए कि किताब तो किताब ही होती है, आपको विचार करना तो खुद ही सीखना होगा।
• जब जीवन नीरस हो जाता है तो दुःख का भी स्वागत होता है।
• बच्चों के लिए भी वैसा ही लिखना चाहिए जैसा आप बड़ों के लिए लिखते हैं, बल्कि उससे बेहतर।
मैक्सिम गोर्की