संघर्ष में अशांति और सहयोग में शांति……..
- अच्छा व्यक्ति वह है, जिसके पास अच्छी सोच, मधुर व्यवहार और सुंदर विचार हैं।
- डर से बड़ा कोई वायरस नहीं और हिम्मत से बड़ी कोई वैक्सीन नहीं।
- एक सपना टूटने के बाद दूसरा सपना देखने के हौसले को ही जिंदगी कहते हैं।
- जिंदगी हमारी परीक्षा लेती है और वही पास होने की ताकत देती है।
- अगर जिंदगी में सफल बनना है तो सफल आदमी के साथ – साथ असफल आदमी की कहानी भी पढ़ें।
- जो भावनाओं की समझ पैदा कर ले, उसे शब्दों की कमी नहीं होती।
- संघर्ष में अशांति है और सहयोग में शांति है।