हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)


लंबी यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो किताब से बेहतर जहाज और कोई नहीं है।

• यदि मैं एक भी दिल को टूटने से या तकलीफ से बचा सकती हूं, तो मेरा जीवन व्यर्थ नहीं गया है।

उम्र बीतने के साथ हम पुराने नहीं होते बल्कि नए होते चले जाते हैं।

• हम समझते हैं धीरे-धीरे, लेकिन बुढ़ापा अचानक से आ धमकता है।

मनुष्य से बेहतर जानवर होते हैं क्योंकि वो सब
जानते हैं, लेकिन बोलते कभी नहीं हैं।

• आप जो सोचते हैं या महसूस करते हैं, जिन बातों पर विश्वास करते हैं, वो नहीं… आप जो करते हैं, वही आपका व्यवहार है।

• मां वो होती है, जिसके पास आप तकलीफ में दौड़ते हैं।

• मुझसे और सब ले लो, केवल उत्साह छोड़ दो। यह मुझे सबसे अमीर बना देगा |

उम्मीद एक ऐसी चीज है, जिसके लिए कोई शब्द नहीं होते, वह तो हमारी आत्मा के अंदर बसी हुई होती है और कभी रुकती नहीं है।

एमिली डिकिन्सन