CBSEEducationNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

लखनवी अंदाज


प्रश्न. ‘बिना विचार, घटना और पात्रों के भी क्या कहानी लिखी जा सकती है।’ यशपाल के इस विचार से आप कहाँ तक सहमत हैं? ‘लखनवी अंदाज’ पाठ के आधार पर लिखिए।


उत्तर : कहानी में किसी न किसी घटना का वर्णन होता है। घटना कैसे घटी, उसका क्या कारण था तथा उसका क्या परिणाम हुआ, इसी ताने-बाने को लेकर कहानी की रचना होती है। बिना पात्रों तथा किसी कारण के घटना होना सम्भव नहीं है तथा बिना घटना के विचार कैसे? मेरा मानना है कि बिना विचार, घटना और पात्रों के कहानी नहीं लिखी जा सकती। कहानी का कोई न कोई उद्देश्य अवश्य होता है।