CBSEEducationHindi Grammar

समास (Compound)


प्रश्न. समास किसे कहते हैं?

उत्तर : परिभाषा – “परस्पर संबंध रखने वाले दो या दो से अधिक शब्दों को मिलाकर जब नया सार्थक शब्द बनाया जाता है तो, उस मेल को ‘समास’ कहते हैं।”

संस्कृत धातु अस् ‘संक्षेप करना’ में सम् उपसर्ग जोड़कर समास शब्द निष्पन्न हुआ है, जिसका अर्थ है समाहार या मिलाप । इस प्रकार हम पाते हैं कि समास का वास्तविक अर्थ ‘संक्षेपीकरण’ हुआ; भी कह सकते हैं। ; जैसे-चंद्र के समान मुख को हम चंद्रमुख कह सकते हैं।

समास रचना में दो शब्द (पद) होते हैं। पहला पद ‘पूर्वपद’ कहा जाता है और दूसरा पद ‘उत्तरपद’ तथा इन दोनों के समास से बना नया शब्द समस्तपद; जैसे :

समास

समास – विग्रह

प्रश्न. समास – विग्रह किसे कहते हैं?

उत्तर : जब समस्तपद के सभी पद अलग – अलग किए जाते हैं, तब उस प्रक्रिया को ‘समास – विग्रह’ कहते हैं; जैसे : ‘सीता-राम’ समस्तपद का विग्रह होगा सीता और राम।


समास के भेद (Kinds of Compound)


प्रश्न. समास कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर : समास छः प्रकार के होते हैं:

1. तत्पुरुष समास (Determinative Compound)

2. कर्मधारय समास (Oppositional Determinative Compound)

3. द्विगु समास (Numeral Compound)

4. अव्ययीभाव समास (Adverbial Compound)

5. द्वंद्व समास (Copulative Compound)

6. बहुव्रीहि समास (Attributive Compound)