पत्र लेखन : प्रकाशक को पत्र
पुस्तकें मँगवाने के लिए प्रकाशक के नाम पत्र लिखिए।
ई-24, ग्रेटर कैलाश
नई दिल्ली
दिनांक : 2 मार्च, 20XX
श्रीमान व्यवस्थापक महोदय
रचना सागर प्रा० लिमिटेड
7/19 अंसारी रोड, दरियागंज
नई दिल्ली-110002
विषय : पुस्तकें मँगवाने हेतु
महोदय
कृपया निम्नलिखित पुस्तकें अविलंब वी०पी०पी० द्वारा उचित कमीशन काटकर उपर्युक्त पते पर भिजवाने का कष्ट करें। इस पत्र के साथ 50/- रुपये का ड्राफ्ट मैं अग्रिम भिजवा रहा हूँ । यदि ये किताबें स्टॉक में न हों तो, कृपया लौटती डाक से सूचित करने का कष्ट करें।
पुस्तकें भेजते समय कृपया इस बात का ध्यान रखें कि किताबें कहीं से कटी-फटी न हों। संस्करण बिल्कुल नया हो तथा देखने में सही ढंग की हों। पुस्तकों के नाम अग्रलिखित हैं:
1. गोदान – प्रेमचंद
2. निबंध निकुंज
3. समाजशास्त्र (दसवीं कक्षा हेतु)
सभी पुस्तकों की एक-एक प्रति ही चाहिए।
धन्यवाद
भवदीय
अभिनव शर्मा