पत्र लेखन : दूरदर्शन के निदेशक को शिकायती पत्र


दूरदर्शन के निदेशक को किसी अप्रिय कार्यक्रम के विषय में शिकायती पत्र लिखिए।


सेवा में

निदेशक- दूरदर्शन

दिल्ली दूरदर्शन

मंडी हाऊस, दिल्ली

विषय : असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे सीरियल के बारे में पत्र।

महोदय,

मैं आपका ध्यान दूरदर्शन पर दिखाए जा रहे ‘हम हैं आज़ाद’ नामक सीरियल की ओर खींचना चाहता हूँ। यह सीरियल इतना अधिक निम्न श्रेणी का है कि इसे सीरियल के नाम पर धब्बा कहा जा सकता है। इस सीरियल में प्रस्तुत परिवार और कुछ चरित्र वास्तव में हमारे समाज में कहीं नज़र नहीं आते। बच्चों को आधुनिकता के नाम पर क्या परोसा जा रहा है, इसका आप लोगों को अंदाज़ा नहीं है।

इन्हीं सीरियल को देखकर उनका अपने माता-पिता के प्रति सम्मान समाप्त होता जा रहा है। उन्हें अपने माता-पिता खिलौने के समान लगते हैं। अबोध बच्चे इसी को सच मानकर अपना जीवन उस ओर धकेल रहे हैं, जहाँ सिर्फ गंदगी ही है।

मेरा अनुरोध है कि इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा न दें। इसे तत्काल बंद करने की कृपा करें।

भवदीय

नंदन

दिनांक: 9 सितंबर, 20XX