शिकायती पत्र : मच्छरों के बढ़ते हुए प्रकोप….
अपने क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप का वर्णन करते हुए उचित कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए।
1/2 कृष्णा नगर मोहल्ला
शाहदरा, दिल्ली
दिनांक : 29 जून, 20XX
श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी महोदय
नगरपालिका
शाहदरा, दिल्ली
विषय : मोहल्ले में फैली गंदगी के समाधान हेतु महोदय
इस पत्र के द्वारा मैं आपका ध्यान अपने मोहल्ले में फैली हुई गंदगी की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। इन ऊँचे होते हुए गंदगी के ढेरों के साथ मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। पिछले रोज़ हुई तेज बारिश ने हाल और भी बुरा कर दिया है। अब इस गंदगी से उठने वाली बदबू और भी बढ़ गई है। आस-पास बनी झोंपड़-पट्टियों का हाल तो और भी बुरा हो गया है।
इस गंदगी में पैदा होने वाले मच्छरों की वजह से मलेरिया भी फैल गया है। इस मलेरिया ने चार-पाँच लोगों की जान भी ले ली है। स्वास्थ्य निरीक्षक को इसकी जानकारी पहले भी कई बार दी जा चुकी है, लेकिन वे कहते हैं कि कर्मचारियों की कमी है।
आपसे अनुरोध है कि आप हमारी इस समस्या पर गौर करेंगे तथा यथाशीघ्र मोहल्ले की इस गंदगी को हटवाने का प्रबंध करेंगे।
धन्यवाद सहित
भवदीय
सुरेश शर्मा