CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

शुभकामना पत्र : मित्र को नववर्ष की शुभकामना देते हुए पत्र


अपने मित्र को नववर्ष की शुभकामना देते हुए पत्र लिखिए।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक : 25 अप्रैल, 20XX

प्रिय हरीश

सप्रेम नमस्ते

मित्र! समय के द्वार पर नया वर्ष दस्तक दे रहा है और पिछले साल को हम विदाई देकर नववर्ष का स्वागत कर रहे हैं। आज अचानक तुम्हारी याद आ गई। तुम्हारे साथ पिछली बार नए साल की पूर्व संध्या पर बहुत मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सबने मिलकर खूब मौज-मस्ती की थी।

1 जनवरी, 20XX से शुरू होने वाला यह नववर्ष तुम्हें व तुम्हारे प्रियजनों को बहुत-बहुत मुबारक हो। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि यह नया वर्ष तुम सभी के जीवन में सुख-समृद्धि की वर्षा करे। तुम्हारी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण हों। तुम्हारा जीवन सुख-समृद्धि से भर जाए। मेरी शुभकामनाएँ स्वीकार करो।

अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना और उनसे ऐसा आशीर्वाद देने को कहना कि आने वाले वर्ष में मैं उन्नति की सीढ़ियाँ चढ़कर कुछ बनने में सक्षम हो जाऊँ।

धन्यवाद

तुम्हारा प्रिय मित्र

क० ख०ग०