बधाई पत्र : मित्र को बधाई-पत्र
आपका मित्र बोर्ड की परीक्षा में प्रथम आया है, उसे बधाई-पत्र लिखिए।
16/32, शिवाजी पार्क
दादर, मुंबई
दिनांक : 30 मई, 20XX
प्रिय भरत
प्यार
कल के ‘नवभारत टाइम्स’ से तुम्हारी शानदार सफलता के संबंध में जानकारी प्राप्त कर मुझे जिस आनंद का अनुभव हुआ है, उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। मुझे विश्वास था कि एक दिन तुम अवश्य इन ऊँचाइयों को पा लोगे। तुममें जो साहस और लगन है, वह आम आदमियों से हटकर है। आज तुम्हारे माता-पिता को ही नहीं मुझे भी तुम पर बहुत गर्व है। भरत, लगन और मेहनत से निश्चित किए लक्ष्य को पाना कठिन नहीं है। यह तुमने साबित कर दिया है। उन लोगों के लिए तुम आदर्श हो जो इस ऊँचे लक्ष्य को पाना चाहते हैं।
प्रिय मित्र ! अपनी इस शानदार सफलता पर मेरी ह्लादक बधाई स्वीकार करो। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ, कि वह तुम्हें जीवन के हर क्षेत्र में सदैव सफलता प्रदान करें। इसी प्रकार तुम उन्नति के शिखर पर आगे बढ़ते रहो। अभी तो भविष्य की केवल पहली सीढ़ी पर ही तुमने कदम रखा है। भरत एक मित्र होने के नाते मैं तुम्हें सलाह देना चाहूँगा कि अपनी इन सफलताओं को पाकर विनम्रता की ओर आगे बढ़ना। आमतौर पर ऐसी सफलताएँ मनुष्य को घमंडी बना देती हैं। मेरी शुभकामनाएँ सदैव तुम्हारे साथ हैं।
तुम्हारा अभिन्न मित्र
प्रभात