CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

निमंत्रण पत्र : मित्र को निमंत्रण-पत्र


अपने भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए मित्र को निमंत्रण-पत्र लिखिए।


16/40, विवेक विहार

दिल्ली

दिनांक : 10 अप्रैल, 20XX

प्रिय मित्र करण

मधुर याद

तुम्हें सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि मेरे बड़े भाई सिद्धार्थ का विवाह दिनांक 10 अप्रैल, 20XX को होना निश्चित हुआ है। बारात 9 अप्रैल को सुबह की फ्लाइट से मुंबई जाएगी। तुम्हें 8 अप्रैल तक मेरे घर अवश्य पहुँच जाना है। इन दिनों कोई परीक्षा नहीं होती, इसलिए समय के अभाव या छुट्टी न मिलने का बहाना तो नहीं होगा। अतः चाहता हूँ कि तुम सही समय पर आकर हमारी खुशियों में शामिल हो जाओ।

मित्र, तुम्हारे आने से विवाहोत्सव की खुशियाँ दुगुनी हो जाएँगी। अतः अपने आगमन की तिथि के विषय में शीघ्रातिशीघ्र सूचित करना। माता जी एवं पिता जी को मेरा सादर चरण-स्पर्श कहना और अपनी छोटी बहन दिव्या को प्यार देना।

तुम्हारा दर्शनाभिलाषी

शिवा