निमंत्रण पत्र : अपने मित्र को ग्रीष्मावकाश अपने साथ बिताने का निमंत्रण पत्र
अपने मित्र को ग्रीष्मावकाश अपने साथ बिताने का निमंत्रण देते हुए पत्र लिखिए।
1237, मदरसा रोड
कश्मीरी गेट
दिल्ली -110006
दिनांक : 22 जनवरी, 20XX
प्रिय रवि
सप्रेम नमस्ते
आज की डाक से तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर विदित हुआ कि तुम्हारे पिताजी की विदेश यात्रा के कारण तुम्हारा ग्रीष्मावकाश में शिमला जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। जैसा कि तुमको मैंने बताया था कि ग्रीष्मावकाश में हम मुंबई जा रहे हैं। हम 25 मई को वहाँ जाएँगे और एक सप्ताह वहाँ रुकेंगे। मैं जानता हूँ कि तुम भी मुंबई जाना चाहते हो। इस शहर को देखने की तुम्हारी बहुत इच्छा है, तो क्यों न तुम भी हमारे साथ ही चल दो।
मेरी इच्छा है कि यह छुट्टियाँ हम दोनों एक साथ मिलकर मनाएँ । मुंबई में हम एसलवर्ड, जुहू बीच, मरीन ड्राईव, चौपाटी, हाजी अली आदि अनेक जगहों पर घूमेंगे। पिछले साल मैं तुम्हारे परिवार के साथ श्रीनगर घूमने गया था। अतः तुम्हारे पिताजी तुम्हें हमारे साथ चलने की अनुमति दे देंगे। फिर भी यदि कोई समस्या हो तो मुझे लिखना, मैं दूरभाष पर अपने पिताजी की तुम्हारे पिता जी से बात करवा दूँगा।
तुम्हारा अभिन्न मित्र
राहुल