CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)Comprehension PassageEducationNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)अपठित गद्यांश (Comprehension in Hindi)

अपठित गद्यांश


निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए :


किसी ज़माने में न्यूटन नाम के किसी खुराफ़ाती ने पृथ्वी की आकर्षण शक्ति नाम की एक चीज़ ईजाद की थी।

कहना न होगा कि यह सारी शक्ति इस समय लोटे के पक्ष में थी।

लाला को काटो तो बदन में खून नहीं। ऐसी चलती हुई गली में ऊँचे तिमंज़िले से भरे हुए लोटे का गिरना हँसी-खेल नहीं। यह लोटा न जाने किस अनधिकारी के झोंपड़े पर काशीवास का संदेश लेकर पहुँचेगा।


(क) पृथ्वी की आकर्षण शक्ति किसने खोजी?

(ख) ‘काटो तो खून नहीं’ मुहावरे का अर्थ लिखिए।

(ग) लोटे का गिरना हँसी-खेल क्यों नहीं था?