BloggingLife

उम्मीद को हर हाल में जिंदा रखें।

  • खुद को कमजोर और छोटा समझना अपने आप के साथ सबसे बड़ा पाप है।
  • असफलता फिर से शुरुआत करने का अवसर होती है, बल्कि इस बार और अधिक बुद्धिमत्ता से।
  • संघर्ष थकाता जरूर है, लेकिन हमें बाहर से सुंदर और अंदर से मजबूत बनाता है।
  • बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान चिंता करने से नहीं, सही प्रयास करने से होता है।
  • उम्मीद हर हाल में जिंदा रखें, तब उलझी राहों में भी मंज़िल मिल जाएगी।
  • जब आप किसी से कम्युनिकेट करते हैं तो एक से ज्यादा बार यह सोच लेना चाहिए कि उसे सुनने वाले का दिमाग किस तरह से ग्रहण करेगा या समझेगा।
  • हमारे भावों के रंग ही हमारी हकीकत के आसमान के रंग बन जाते हैं।