EducationHindi Grammarहिंदी में कहानी (Story writing in Hindi)

100 शब्दों की कहानी


हालातों में प्रतिक्रिया मायने रखती है।


बेटी को उदास देख मां ने वजह जानना चाही। बेटी का जवाब था, “कुछ भी ठीक नहीं है मां,
ऑफिस -पैसों की दिक्कत, जी में आता है सब छोड़कर कहीं चली जाऊं”।

मां उसे किचन में ले गईं, तीन पतीले उठाए, पानी भरकर गैस पर चढ़ा दिया। एक में गाजर, दूसरे में अंडे, तीसरे में कॉफी बीन्स डाल दी।

20 मिनट बाद गैस बंद कर दी। बेटी से पूछा, क्या देखा?

गाजर नर्म हो चुकी थीं, अंडे अंदर से सख्त हो चुके थे। कॉफी पक चुकी थी।

मां बोलीं, ये तीनों एक ही तकलीफ (खौलता पानी) से गुजरे, पर हरेक ने अलग प्रतिक्रिया दी। महत्वपूर्ण ये है कि तुम उन्हीं हालातों में कैसी प्रतिक्रिया करती हो।