CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationLaghukatha (लघुकथा)NCERT class 10thहिंदी में कहानी (Story writing in Hindi)

100 शब्दों की कहानी


जीवन में हर प्रक्रिया और कर्म का अपना महत्व है




युवक ने संत से कहा- मैं जीवन में सर्वोच्च शिखर चाहता हूं पर नीचे से शुरुआत नहीं करना चाहता। सर्वोच्च पर पहुंचने की राह बताएं।

संत बोले – पहले तुम बगीचे से सबसे सुंदर गुलाब तोड़कर लाओ, शर्त है जो फूल पीछे छोड़ोगे, उसे पलटकर नहीं तोड़ोगे।

युवक जब भी गुलाब तोड़ने आगे बढ़ता, उसे कुछ दूर उससे भी सुंदर गुलाब दिखते, वह उसे छोड़कर आगे बढ़ जाता। वह आखिर में बगीचे के अंत पर पहुंचा, पर वहां फूल मुरझाए हुए थे। वह खाली हाथ था।

संत मुस्कुराकर बोले- जीवन ऐसा ही है। शुरुआत से ही अच्छे कर्म करते चलना चाहिए।