😂 हंसिए – मुस्कुराईए 😂
पॉलीथीन
पुलिस – तुम्हारे सारे कागजात ठीक हैं, लेकिन जुर्माना लगेगा 2000 का।
गाड़ी वाला – सर जब सब कागज़ ठीक हैं फिर फाइन किस बात का?
पुलिस – तुमने सारे कागज़ संभाल कर पॉलीथीन में रखे हैं और पॉलीथीन बैन है।
कार की स्पीड
जज – क्या सबूत है कि एक्सीडेंट के समय तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?
कार चालक – साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने उसके मायके जा रहा था।
जज – और कहने की ज़रूरत नहीं। इतना सबूत काफ़ी है साबित करने को, तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे।
प्लेट की चिंता
चंपक – मम्मी, तुम्हें उस प्लेट की याद है, जिसकी तुम्हें हमेशा चिंता लगी रहती थी कि वह टूट न जाए?
मम्मी – हां, क्यों?
चंपक – तुम्हारी चिंता ख़त्म हो गई।
पति का दोस्त
एक आदमी की मौत के बाद उसका दोस्त उसकी पत्नी के पास आया और बोला– क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूं?
पत्नी दुखी स्वर में– मुझे कोई ऐतराज़ नहीं है, कब्रिस्तान वालों से पूछ लो।
गुलाबजामुन
शादी में एक आदमी 8 गुलाबजामुन थोड़े-थोड़े खा खा कर प्लेट में रख रहा था।
सुरेश ने पूछा – ‘भाई साहब मीठा’ है ये चेक कर रहे हैं क्या?’
तो वो बोला – ‘नहीं, नहीं अब ये प्लेट में लुढ़केंगे नहीं।’