📖 वह ज्ञान किस काम का, जो उपयोग में न आ सके 📚

  • अपने महान लक्ष्यों को तय कीजिए और तब तक मत रुकिए, जब तक उन्हें पा न लें। जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।
  • वो ज्ञान किसी काम का नहीं, जिसका उपयोग न किया जाए।
  • व्यवहार आईने की तरह होता है। जैसी सूरत वैसी छवि
  • अपनी कमियों को छुपाना बहुत सामान्य लगता है। परन्तु उनका सामना करें तो सारे संकट गायब हो जाते हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति गलत तरह से व्यवहार कर रहा है तो हमें उसे वहीं रोकने की जरूरत है, ताकि अगली बार दोबारा ऐसी गलती न हो।
  • अपने काम छोड़कर किसी को जरूरत से ज्यादा समय दे रहे हैं, तो ऐसा करने से खुद को रोकना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर सामने वाले को हमारे समय की कद्र नहीं रहती।
  • कोई चीज़ न पसन्द होने पर भी उसे लेकर चुप रहना या हामी भरना हमारे व्यक्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगा देता है। इससे बचने के लिए अपनी पसंद और नापसंद पर खुलकर बोलना चाहिए।
  • यदि सामने वाला हमारे होने या न होने को खास महत्व नहीं देता तो ऐसे में समझ लेना चाहिए कि उससे दूरी बना ली जाए।
  • यदि कोई आपको नीचा दिखाने या आप पर हावी होने की कोशिश करता है तो चुप रहने की बजाय बोलना शुरू कर देना चाहिए।