हैलियोट्रॉपिक इफ़ेक्ट

कुछ फूल कभी-कभी खिलते हैं। कुछ तो सिर्फ एक बार। वहीं कुछ फूल जैसे लिली धूप पाते ही रोज खिल उठते हैं। पौधों को धूप की जरूरत होती है। वे इस बात को जानते हैं इसलिए धूप की दिशा में मुड़ने की यथासंभव कोशिश करते हैं। इसे हैलियोट्रॉपिक इफेक्ट कहते हैं। इसी तरह का इफेक्ट हम इंसानों में भी पाया जाता है। अपनी धूप (खुशी) की ओर मुड़ें। हैं तो इस सकारात्मक रहने की कोशिश (ब्रॉडन इफेक्ट) करते रहें।