जो किसी के जीवन में बाधक न बने, उसे साधक कहते हैं।

  • कोई काम कितना ही कठिन क्यों न हो, जिद और दृढ़ विश्वास से जरूर पूरा किया जा सकता है।
  • लगातार कोशिश करते रहिए कि आप और बेहतर काम कर सकते हैं और खुद से प्रश्न करते रहिए। मुझे लगता है कि यह एक उत्तम सलाह है।
  • संकल्प, बल और बुद्धि का सम्मिलित रूप ही सफलता प्राप्त कर सकता है ।
  • बच्चे शब्द नहीं व्यवहार समझते हैं। सहनशील बनो, कहने से ज्यादा असर होता है, सहनशीलता भरा व्यवहार करने से।
  • आप मृत्यु के उपरांत अपने साथ अपने अच्छे-बुरे कर्मों की पूंजी साथ ले जाएंगे, इसके अलावा आप कुछ साथ नहीं ले जा सकते, याद रखें कुछ भी नहीं।
  • साधक की परिभाषा – जो किसी के जीवन में बाधक न बने, उसे साधक कहते हैं ।

स से सावधान

ध से धर्म

क से कल्याण

अपने धर्म और कल्याण के लिए जो सावधान रहे, उसे साधक कहते हैं।

  • जब हमारे काम में गहराई आती है तो ही उसमें सफलता मिलती है। गहराई आने में समय लगता है। उसके लिए मैच्युरिटी आने में भी समय लगता है।
  • टेक्नोलॉजी से नियंत्रित होने की बजाय, टेक्नोलॉजी को हमारे नियंत्रण में होना चाहिए।