हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)
- कोई भी काम तब तक नामुमकिन लगता है, जब तक उसे शुरू न किया जाए।
- कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हैं, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले ही काफी हैं।
- सफलता की फसल काटने के लिए मेहनत की बारिश करनी पड़ती है।
- भूल होना प्रकृति है। उसे मान लेना संस्कृति और सुधार लेना प्रगति है।
- सोच का ही फर्क होता है, वरना समस्याएं आपको कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाने आती हैं।
- बारिश की बूंदें भले ही छोटी हों लेकिन उसका लगातार बरसना नदियों का प्रवाह बन जाता है।
- जीवन में एक दूसरे को समझने का प्रयास करें, परखने का नहीं।