हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)
• जो लोग तर्क नहीं कर सकते, वो मूर्ख होते हैं। जो लोग तर्क करना ही नहीं चाहते, वो गुलाम होते हैं।
• जब भी आपको मौका मिले तब जरूर हंस लिया करें, इससे सस्ती कोई दवा बनी ही नहीं है।
• स्याही की केवल एक बूंद लाखों लोगों को सोचने पर मजबूर कर सकती है।
• जब सोया तो पाया कि जीवन बेहद खूबसूरत है, जब जागा तो जाना कि जीवन तो दरअसल मेहनत और कर्तव्य का नाम है।
• दोस्ती तो प्रेम में बदल सकती है, लेकिन प्रेम कभी दोस्ती में नहीं बदल सकता।
• मैं कभी किसी चीज के लिए मना नहीं करता, लेकिन संशय सभी पर करता हूं।
• जो लोग हमेशा व्यस्त रहते हैं उनके पास रोने का समय ही नहीं होता है।
• जो मैं पहले था, वो आज नहीं हूं।
• ज्ञान ही हमें सबसे ज्यादा दुख देता है। जो सबसे ज्यादा ज्ञानी है, वही असल में सबसे ज्यादा दुखी भी होता है।
• सच तो यह है कि एकांत में भी हम कभी अकेले नहीं होते हैं।
लॉर्ड बायरन