BloggingLife

हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)


• जो लोग तर्क नहीं कर सकते, वो मूर्ख होते हैं। जो लोग तर्क करना ही नहीं चाहते, वो गुलाम होते हैं।

• जब भी आपको मौका मिले तब जरूर हंस लिया करें, इससे सस्ती कोई दवा बनी ही नहीं है।

स्याही की केवल एक बूंद लाखों लोगों को सोचने पर मजबूर कर सकती है।

• जब सोया तो पाया कि जीवन बेहद खूबसूरत है, जब जागा तो जाना कि जीवन तो दरअसल मेहनत और कर्तव्य का नाम है।

दोस्ती तो प्रेम में बदल सकती है, लेकिन प्रेम कभी दोस्ती में नहीं बदल सकता।

• मैं कभी किसी चीज के लिए मना नहीं करता, लेकिन संशय सभी पर करता हूं।

जो लोग हमेशा व्यस्त रहते हैं उनके पास रोने का समय ही नहीं होता है।

जो मैं पहले था, वो आज नहीं हूं।

ज्ञान ही हमें सबसे ज्यादा दुख देता है। जो सबसे ज्यादा ज्ञानी है, वही असल में सबसे ज्यादा दुखी भी होता है।

• सच तो यह है कि एकांत में भी हम कभी अकेले नहीं होते हैं।

लॉर्ड बायरन