हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)


  • जिनके पास सब्र की ताकत है, उनसे मुकाबला करना बेहद मुश्किल होता है।
  • अंधकार से लड़ो मत। अपने अंदर के प्रकाश को जलाओ, फिर तुम्हें कहीं अंधेरा दिखाई ही नहीं देगा।
  • चमत्कार उनके जीवन में होते हैं, जो सिर्फ अपनी लगन और मेहनत पर फोकस करते हैं।
  • छोटे काम बड़ी सीख देते हैं।
  • दबाव (प्रेशर) बेहद बुरा है। यह किसी को भी बर्बाद कर सकता है। खासतौर पर जब ये किसी की सफलता से उपजा हो। अपनी सफ़लता को हैंडल करना आ ही जाता है, लेकिन दूसरे की सफ़लता कई दफा वो दबाव बनाती है जिससे उबरना मुश्किल हो जाता है।
  • मेहनत करने में कंजूसी मत कीजिए क्योंकि सफ़लता इससे सैंकड़ों गुणा मिलेगी।
  • अपने व्यवहार से वाकिफ होना आधी लड़ाई जीतना है। उसमें सुधार करने के लिए प्रयत्न करते रहना चाहिए।